अन्य ख़बरें
लुंडरा विधायक मिंज ने किया स्कूल भवन का लोकार्पण।
Lundra MLA Minj inaugurated the school building.
लखनपुर सितेश सिरदार:-विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा कुन्नी मंडल के ग्राम पंचायत कुसू में शासकीय प्राथमिक शाला कुसूपारा एवं स्कूल भवन बरपारा कुसू में बनकर तैयार शासकीय स्कूल भवन का लोकार्पण विधायक प्रबोध मिंज ने किया।आयोजित लोकार्पण समारोह में कुन्नी मंडल अध्यक्ष रविमहंत पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह,चंद्रिका प्रसाद यादव,महामंत्री विक्रम सिंह,तेज सिंह बबलू सिंह हेमंत सिंह देवनारायण यादव प्रधान पाठक गंगा राम शिक्षक सोमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक मिंज ने क्षेत्र वासियो सौजन्य मुलाकात करते हुए हाल चाल जाना।