अन्य ख़बरें

राज्यपाल गोद ग्राम पंचायत टेमरी में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 155 ग्रामीणों ने लिया लाभ

 

बेमेतरा 21 जनवरी 2026:, राज्यपाल गोद ग्राम पंचायत टेमरी, विकासखंड नवागढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बुधवार को एक वृहद विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग नवागढ़, जिला बेमेतरा द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

 

शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन परिसर में किया गया, जिसमें नवागढ़ बीएमओ डॉ. विकास पांडेय एवं बीपीएम श्री सी.के. देवांगन के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले द्वारा व्यापक स्तर पर सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर में कुल 155 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान सामान्य ओपीडी सेवाओं के साथ-साथ नेत्र जांच, रक्तचाप (बीपी), शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, सिकल सेल जांच सहित विभिन्न आवश्यक जांचें की गईं। जांच उपरांत मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही टीबी रोग के फैलने के कारण, लक्षण एवं बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।

 

शिविर की विशेषता यह रही कि जिला अस्पताल बेमेतरा से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की गईं। इनमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतेश चौबे, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका साहू, एमडी मेडिसिन डॉ. अस्मिता श्रीवास्तव, तथा ऑडियोलॉजिस्ट असिस्टेंट गौरव शामिल रहे। विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उचित परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया।

 

शिविर में सीएमएचओ डॉ. अमृत रोहलेडर, नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, बीएमओ नवागढ़ डॉ. विकास पांडेय, डॉ. लीलाधर ठाकुर, डॉ. राहुल राज, डॉ. प्रकाश रातडे, बीपीएम सी.के. देवांगन, यू.आर. ध्रुव, एसटीएस प्रमोद साहू, नेत्र सहायक अधिकारी सोहित साहू, आशा कार्यकर्ता बरवा, असहेंद्र पांडेय, सत्या, फार्मासिस्ट रूपेश, जोशी, गिरधारी, पर्यवेक्षक अनीता पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

 

ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों से उन्हें अपने गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button