CG-3 की मौत : दो ट्रकों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की मौके पर गई जान, केबिन काटकर निकाले गए तीनों शव……

कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास हुआ।
सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों शव ट्रक के अंदर बुरी तरह से फंसे हुए थे। इसके बाद तीनों शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। जैसे-तैसे पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घटना के बाद नेशनल हाइवे 30 पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
गौरतलब है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने इस क्षेत्र की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों की पहचान की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



