Dhamtari :जनपद पंचायत मगरलोड में वित्तीय घोटाला का हुआ उजागर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ने 8.52 लाख रुपये का किया गबन…ऑनलाइन गेमिंग की लत में सरकारी राशि खर्च करने वाला कर्मचारी को भेजा गया जेल…

धमतरी…
जनपद पंचायत मगरलोड में वित्तीय घोटाला का हुआ उजागर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ने 8.52 लाख रुपये का किया गबन…ऑनलाइन गेमिंग की लत में सरकारी राशि खर्च करने वाला कर्मचारी को भेजा गया जेल…शासकीय चेक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर से राशि आहरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बीएनएस की गंभीर धाराओं में की गई कार्यवाही…
संक्षिप्त विवरण-दिनांक 16.01.2026 को जनपद पंचायत मगरलोड की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा थाना मगरलोड में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जनपद पंचायत कार्यालय मगरलोड में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर धमेन्द्र साहू द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितता एवं धोखाधड़ी की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय के 06 नग शासकीय चेक चोरी कर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री दिव्या ठाकुर के फर्जी हस्ताक्षर कर कुल 8,52,795/- रूपये की राशि को अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं एक्सिस बैंक के खातों में स्थानांतरित कर आहरण किया गया तथा उक्त राशि को स्वयं उपयोग में लिया गया।
उक्त रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अप.क्र. 15/2026 अंतर्गत धारा 305 (ई), 318(4), 338, 336, 340 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान- घटनास्थल का निरीक्षण किया गया प्रार्थी एवं गवाहों के कथन दर्ज किए गए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा भैसमुंडी एवं शाखा मेघा से लेन-देन संबंधी दस्तावेज प्राप्त किए गए RTGS हेतु आरोपी द्वारा फर्जी हस्ताक्षर से जारी पत्रों की जांच की गई आरोपी के एसबीआई खाते की बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल प्राप्त की गई,जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी के खाते में दिनांक 01.07.2025 से 03.01.2026 के मध्य 8,22,795/- रूपये की राशि अंतरित हुई है।
आरोपी के मेमोरेंडम कथन में उसने उक्त राशि को ऑनलाइन गेमिंग ऐप “LM एप्लीकेशन” के माध्यम से खर्च करना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से संबंधित मोबाइल फोन को जप्त किया गया।
प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
आरोपी का विवरण..
नाम -धमेन्द्र साहू
पिता का नाम – परसादी राम साहू
उम्र – 36 वर्ष
निवासी – नवागांव
थाना – मगरलोड
जिला – धमतरी (छ.ग.)
धमतरी पुलिस शासकीय धन के दुरुपयोग एवं वित्तीय अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।