Sports – रायपुर में आज दूसरे t20 में आमने सामने भारत न्यूजीलैंड शाम 7 बजे से मैच पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//नागपुर में पहला टी20 जीतकर भारत ने साफ संदेश दे दिया है कि टीम पूरी लय में है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं। टॉस हारकर रात के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 238 रन ठोक दिए और न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया।
यह वही भारतीय टीम है, जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड से घर पर टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाई थी लेकिन टी20 फॉर्मेट में तस्वीर अलग दिख रही।
तिलक वर्मा की चोट की जगह ईशान किशन को शामिल करें तो यह भारत की लगभग फुल-स्ट्रेंथ टीम है। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी परीक्षा है और टीम मैनेजमेंट चाहती है कि नागपुर से रायपुर तक जोश ऐसा ही बना रहे।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं। भारत लगातार 10 टी20 सीरीज या टूर्नामेंट जीत चुका, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप भी शामिल हैं। हालांकि न्यूजीलैंड को यह भरोसा जरूर होगा कि उसने हाल ही में भारत को घर पर टेस्ट और वनडे में हराया है, जो 12 साल में पहली बार हुआ था। रायपुर में जीत उनके लिए बेहद जरूरी है, नहीं तो आगे तीन मुकाबले करो या मरो जैसे हो जाएंगे।
सैंटनर और अभिषेक शर्मा पर नजरें रहेंगी
नागपुर में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की कप्तानी पर सवाल उठे। उन्होंने अपने चार ओवर पूरे नहीं किए और आखिरी ओवर डैरिल मिचेल से डलवाया। शायद वह लेफ्ट-आर्म स्पिनर को आखिरी ओवर में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के सामने नहीं लाना चाहते थे, लेकिन उनके आंकड़े, 3 ओवर में 37 रन खुद कहानी कह रहे। हालांकि उन्होंने सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट जरूर लिया।
दूसरी ओर अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। उन्होंने सैंटनर की 5 गेंदों में 15 रन और ईश सोढ़ी के 10 गेंदों में 24 रन जड़े। अगर न्यूजीलैंड उन्हें जल्दी नहीं रोक पाया, तो कहानी फिर वही दोहराई जा सकती है।




