छत्तीसगढ़

CG – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती चौक में की गई पूजा अर्चना हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी का त्योहार पढ़े पूरी ख़बर

मल्हार//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के विद्यार्थियों के द्वारा क्षेत्र के एकमात्र सरस्वती चौक में कतारबद्ध होकर बसंत पंचमी का त्योहार हर्षो उल्लास से मनाया गया। संस्था में माॅ सरस्वती पूजन के पश्चात हायर सेकंडरी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम बुढ़ीखार के सरस्वती चौक में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर में जाकर के पूजा अर्चन किया गया।

वहां पर बच्चों ने मां सरस्वती के गीत, श्लोक से मां सरस्वती से अच्छे ज्ञान, कला की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य काशीराम रजक ने कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजन कर हमने अपने छात्र-छात्राओं लिए मां सरस्वती से उज्जवल भविष्य की कामना की है। मां सरस्वती विद्या की देवी है और उनकी कृपा हमेशा हमारे बच्चों के ऊपर अनन्य रूप से होती है।

इस अवसर पर व्याख्याता प्रकाश कौशिक,रूपेंद्र सिंह महिलांगे,कुमारी श्याम यादव, कल्पना टंडन, सुनीता मरावी, श्वेता सेमुएल, संजय महिपाल अनोद कैवर्त, कमलेश्वर सुमन, अभिषेक खूंटे सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। मां सरस्वती पूजन पश्चात स्कूल में आकर कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।

विदाई समारोह में कक्षा 12वीं के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी संस्था एवं शिक्षकों कों याद करते हुए भावुक स्वर में कहा कि यह हमारा जीवन का अविस्मरणीय पल रहेगा। हम कभी भी इस संस्था एवं यहां के गुरुजनों को नहीं भूल पाएंगे। वही प्राचार्य के काशीराम रजक द्वारा कहा गया कि 12वीं के बच्चे बहुत ही संस्कारवान रहे।

पूरे साल कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं की कोई शिकायत हमें नहीं आई। आपकी हर अच्छे कृत्य आपके कनिष्ठ छात्र-छात्राओं के द्वारा आत्मसात, अनुकरण किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button