छत्तीसगढ़

CG – घर में घुसकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप, मृतक और सगे भाई के बीच चल रहा था जमीन विवाद, जांच में जुटी पुलिस……

मुंगली। छत्तीसगढ़ के मुंगली जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर में सो रहे व्यक्ति को कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक की पहचान मृतक आजुराम लोधी पिता कलीराम लोधी (52 साल) जो अपने घर में सोया हुआ था। शव मिलने के बाद से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल, पूरा मामला पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगद्वारी गांव का है। घटना शनिवार तड़के करीब 3 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर आजुराम लोधी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक वारकर हत्या कर दी। ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

वारदात की खबर पर गांव में आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मृतक का अपने सगे भाई दुखितराम से जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि खूनी साजिश के पीछे परिवार के ही कोई सदस्य है, या बाहरी व्यक्ति है, इसकी जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button