छत्तीसगढ़

CG Accident- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल…..

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने भी इसकी जांच शुरु कर दी है।

तेज रफ्तार और लापरवाही का जीता जागता उदाहरण

मणिपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है। यहां एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान दीपक मानिकपुरी के रूप में की गई है, जो कि अंबिकापुर के मुक्तिपारा का रहने वाला था। शनिवार की रात वह अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, तभी बिलासपुर चौक के पास ट्रक ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना का वीडियो आया सामने

वहीं इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो लोग सवार थे और ट्रक के बाजू में बाइक चला रहे थे। देखते ही देखते वे ट्रक से टकरा गए और दीपक ट्रक के चक्के के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button