CG- राजधानी में आज सजेगा देश का प्रतिष्ठित ‘AFAIRS MBA Expo’: 20 से अधिक शीर्ष बिजनेस स्कूल करेंगे छात्रों का मार्गदर्शन, मैनेजमेंट करियर के लिए सुनहरा अवसर…..

रायपुर। मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है. भारत का अग्रणी ‘AFAIRS MBA Expo’ आज, 25 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन उन छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है जो सही एमबीए कॉलेज, स्पेशलाइजेशन और निवेश पर प्रतिफल (ROI) को लेकर उलझन में हैं.
कहां और कब होगा आयोजन?
यह एक दिवसीय एक्सपो रायपुर के होटल बैबिलॉन कैपिटल (वीआईपी चौक, जी.ई. रोड) में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है. इसमें प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है.
एक ही छत के नीचे देश-विदेश के टॉप बी-स्कूल्स
इस एक्सपो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें भारत सहित यूएई और विदेशों के 20 से अधिक प्रमुख बिजनेस स्कूल हिस्सा ले रहे हैं. भाग लेने वाले प्रमुख संस्थानों में शामिल हैं:
- SP Jain School of Global Management (Dubai)
- Amity University
- CHRIST (Deemed to be University)
- FLAME University (Pune)
- Alliance University (Bengaluru)
- NISM (National Institute of Securities Management) और कई अन्य.
प्रोफाइल के आधार पर मिलेगी काउंसलिंग
पारंपरिक शिक्षा मेलों से हटकर, यह एक्सपो छात्रों को प्रोफाइल-आधारित व्यक्तिगत काउंसलिंग प्रदान करेगा. छात्र सीधे संस्थानों के फैकल्टी सदस्यों और एडमिशन हेड्स से संवाद कर सकेंगे. यहां उन्हें निम्नलिखित विषयों पर सटीक जानकारी मिलेगी:
- प्रवेश परीक्षा और आवेदन की समय-सीमा.
- फीस संरचना और उपलब्ध स्कॉलरशिप.
- प्लेसमेंट रिकॉर्ड और भविष्य की संभावनाएं.
- स्पेशलाइजेशन (जैसे- AI, वेल्थ मैनेजमेंट, एग्री-बिजनेस और सस्टेनेबिलिटी).
स्पॉट एडमिशन और फीस में छूट का मौका
योग्य उम्मीदवारों के लिए यह एक्सपो सुनहरा मौका लेकर आया है. छात्रों को मौके पर ही तत्काल आवेदन (Spot Application), स्कॉलरशिप के अवसर और फीस में विशेष छूट का लाभ भी मिल सकता है. चाहे आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हों, कामकाजी पेशेवर (Working Professional) हों या करियर बदलने की सोच रहे हों, यह मंच सभी के लिए खुला है.
रजिस्ट्रेशन की जानकारी: > इच्छुक छात्र इस लिंक पर जाकर अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं: https://www.afairsmbaexpo.com/raipur/



