छत्तीसगढ़

CG- मड़ई मेले में मंच विवाद: समिति सदस्य पर जानलेवा हमला, आदिवासी नेता उदय नेताम समेत 7 आरोपी गिरफ्तार….

डोंगरगढ़। बोरतलाव थाना क्षेत्र के ग्राम बोरतलाव में आयोजित वार्षिक मड़ाई मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच हुआ विवाद हिंसक हमले में बदल गया. आयोजन समिति के सदस्य बशीर मोहम्मद पर धारदार हथियार से पेट में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना से पूरे मेले में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में उत्सव का माहौल दहशत में बदल गया.

बता दें, घटना 25 जनवरी 2026 की रात की है. ग्राम बोरतलाव में मड़ाई मेले के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान ग्राम बुढ़ानछापर निवासी उदय नेताम अपने पुत्र के साथ मंच पर चढ़कर हुल्लड़बाजी करने लगा. आयोजन समिति के सदस्यों ने उसे मंच से उतरने और कार्यक्रम में बाधा न डालने की समझाइश दी. इसी बात को लेकर उदय नेताम और मनीष नेताम द्वारा विवाद किया गया. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और बीचबचाव के बाद उदय नेताम वहां से चला गया.

कुछ समय बाद उदय नेताम अपने अन्य साथियों पंकज साहू, योगेश कोर्राम तथा चिखली क्षेत्र से आए बंटी साहू, जाफर खान, विकास गोंडाने और हर्षित निषाद के साथ दोबारा मौके पर पहुंचा. आरोप है कि सभी ने एक राय होकर आयोजन समिति के सदस्य बशीर मोहम्मद को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से पेट पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया. निर्देश मिलने पर थाना बोरतलाव पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की. थाना प्रभारी बोरतलाव के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश कर सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार, लोहे का धारदार हथियार तथा 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया. पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

मुख्य आरोपी उदय नेताम क्षेत्र में आदिवासी नेता के रूप में जाना जाता है तथा सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है. ऐसे व्यक्ति का इस तरह की हिंसक वारदात में शामिल होना क्षेत्र में चर्चा और चिंता का विषय बना हुआ है.

मड़ाई जैसे पारंपरिक और सांस्कृतिक आयोजन में हुई इस जानलेवा घटना ने सार्वजनिक आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया.

Related Articles

Back to top button