CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम का डबल अटैक, 28 जनवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम…..

रायपुर। इन दिनों छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह और रात के समय हल्की ठंड का असर देखा जा रहा है। इस बिच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को ठंड से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले चार दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग ने 27 जनवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही विभाग की ओर से किसी तरह की मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। अगले दो दिनों तक भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क रहने की उम्मीद है। ऐसे में किसानों और आम नागरिकों को फिलहाल किसी विशेष मौसमीय परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हालांकि, 28 जनवरी को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यह बारिश बहुत सीमित क्षेत्रों तक ही रहने का अनुमान है, जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उससे सटे पंजाब क्षेत्र के ऊपर समुद्र तल से करीब 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके साथ ही मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में एक ट्रफ भी मौजूद है। इन्हीं मौसमी प्रणालियों के कारण 28 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इससे सुबह और रात की ठंड में कमी आएगी और मौसम कुछ हद तक सुहावना हो जाएगा। हालांकि दिन और रात के तापमान में अंतर अभी बना रह सकता है।



