अन्य ख़बरें

CG घटिया निर्माण की दुर्दशा मादन पंचायत में लाखों की सीसी रोड चढ़ी भ्रष्ट्राचार की भेंट 30 लाख की दो सड़कें बर्बाद एक महीने में खुली पोल पढ़े पूरी ख़बर

0 जांच में पहुँचे अधिकारियों ने बताया था गुणवत्तापरख काम.

0 अब किसकी होगी जवाबदारी तय?

0 ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की निष्पक्ष जांच, कठोर कार्रवाई व राशि वसूली की अपेक्षित मांग.

कोरबा//जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत मादन में लाखों रुपये से निर्मित सीसी रोड के घटिया निर्माण ने भ्रष्ट्राचार की एक नई मिशाल पेश की है। यह हम नही बल्कि मुख्यमार्ग फारेस्ट काष्टागार से बस्ती की ओर एवं कदमहा तालाब के पास बनी सीसी सड़क खुद- ब- खुद हालात बयां कर रही है, जो गुणवत्ता विहीन सामाग्री और भ्रष्ट्राचार के कारण एक माह भी नही टिकी और जिन सड़कें से धूल के गुबार के साथ गिट्टी उखड़ते हुए बर्बाद होकर ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा रही है। ग्रामीण जनता इसे ग्राम पंचायत व अधिकारियों की मिलीभगत से हुए भ्रष्ट्राचार मान रहे है तथा उच्चस्तरीय जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।

ब्लाक मुख्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत मादन, जहां के सरपंच- सचिव ने अधिकारियों के सांठगांठ से कमाल कर दिया, जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस पंचायत में मुख्यमार्ग फारेस्ट काष्टागार से बस्ती की ओर 600 मीटर जिला खनिज न्यास निधि के 20 लाख एवं कदमहा तालाब के पास छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण योजना अंतर्गत 10 लाख से निर्मित सीसी रोड एक माह भी नही टिक सकी और खस्ताहाल होने लगी है। दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की आवाजाही से इन कांक्रीट सड़कें से धूल के गुबार के साथ गिट्टी उखड़ने लगी है और सड़क के परखच्चे उड़ने लगे है। मादन में 30 लाख की लागत से बनी दो घटिया सड़क की गुणवत्ता विभागीय लापरवाही और पंचायत की मिलीभगत के परिणामस्वरूप सार्वजनिक धन और जनता की सुरक्षा दोनों के लिए मुसीबत बन गई है। जो ग्रामीण सड़क निर्माण की निगरानी, भ्रष्ट्राचार व जवाबदेही के मुद्दों को उजागर करता है। जिन सड़कें के निर्माण काल के दौरान गुणवत्ता को लेकर गांव के ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया था और तब कहा था कि सरपंच- सचिव व अधिकारियों के मिलीभगत से स्टीमेट के विपरीत बेहद घटिया काम को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमे अधिकारियों की निगरानी बिल्कुल ही प्रभावी नही है। उन्होंने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की थी, तब घटिया निर्माण की स्थिति छिपाने के लिए सड़क पर सीमेंट का लेप चढ़ाने का काम किया गया। जिस मामले को लेकर गत 30 दिसंबर को *”पाली जनपद के मादन पंचायत में बन रही सीसी रोड की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल, स्टीमेट के विपरीत घटिया निर्माण कराकर लाखों बचाने का खेल, ग्रामीण करेंगे कलेक्टर से शिकायत”* एवं 31 दिसंबर को *”भ्रष्ट्राचार का सीसी रोड : एक तरफ बन रही तो दूसरी तरफ दरक रही लाखों की पक्की सड़क, घटिया निर्माण छिपाने लगा रहे सीमेंट का लेप, विकास दावों पर उठे सवाल”* शीर्षक से दो प्रमुख खबरे प्रसारित की गई थी, जिन खबरें को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन ने पाली जनपद के अधिकारियों को आवश्यक जांच के निर्देश दिए थे और जिस निर्देश के तहत अधिकारी मौके पर जांच करने तो पहुँचे लेकिन तब काम गुणवत्तापरख बताया गया था, जो सड़कें आज एक माह भी नही टिक सकी और भ्रष्ट्राचार की स्पष्ट मिशाल बन रही है। जनपद पंचायत पाली अंतर्गत आने वाले इस काम मे तकनीकी अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजों में निरीक्षण और सत्यापन कर दिया गया तथा पंचायत को मनमाने निर्माण की विशेष छूट दी, जिससे सीसी सड़कें में सीमेंट की जगह गिट्टी व रेत की अधिकता की गई, जिसके कारण निर्माण के कुछ ही हप्तों में सड़क की दुर्दशा देखने को मिल रही है। इन कार्य को लेकर ग्रामीण खासे नाराज है और उनकी जिला प्रशासन से अपेक्षित मांग है कि घटिया निर्माण मामले की निष्पक्ष जांच और उक्त निर्माण के जवाबदारों पर कठोर कार्रवाई तथा सरकारी राशि वसूल की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के मनमानी की पुनरावृत्ति न दोहराई जाए और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button