छत्तीसगढ़

CG-DRI की बड़ी कार्रवाई : रायपुर एयरपोर्ट पर विदेशी युवक गिरफ्तार, साबुन की बट्टी में छिपाकर ले जा रहा था लाखों की कोकीन, मचा हड़कंप…..

रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की सतर्कता से हवाई पैसेंजर के पास से 270 ग्राम कोकेन बरामद किया गया है। आरोपी युवक नाइजीरिया का निवासी बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर डीआरआई ऑफिस लाया गया है। मामले में पूछताछ जारी है।

सूत्रों के अनुसार, DRI को पहले से ही इनपुट मिला था कि दिल्ली से रायपुर आने वाली एक फ्लाइट के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी की जा सकती है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी थी। जैसे ही संदिग्ध यात्री फ्लाइट से उतरा, उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो अधिकारियों को हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई।

तलाशी के दौरान आरोपी के सामान से साबुन की बट्टियों में छिपाकर रखी गई कोकीन बरामद की गई। जांच में पाया गया कि साबुन को विशेष तरीके से काटकर उसके अंदर कोकीन छिपाई गई थी, ताकि सुरक्षा जांच से बचा जा सके। जब्त की गई कोकीन का कुल वजन लगभग 270 ग्राम बताया जा रहा है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

गिरफ्तार युवक की पहचान हेनरी टोचक्यू के रूप में हुई है, जो नाइजीरियन नागरिक है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी रायपुर स्थित रावतपुरा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है और छात्र वीजा पर भारत में रह रहा था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एयरपोर्ट से सीधे DRI कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारी आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कोकीन कहां से लाई गई थी और इसे रायपुर या आसपास के इलाकों में किसे सप्लाई किया जाना था। साथ ही उसके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की भी जांच की जा रही है, ताकि इस अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की पूरी कड़ी सामने आ सके।

Related Articles

Back to top button