छत्तीसगढ़

CG – 15 साल बाद इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू रीति रिवाज के साथ की घर वापसी……

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर से धर्मांतरित परिवार के सदस्यों ने घर वापसी की है। बताया जा रहा है कि साडगुड़ा में एक ही परिवार के 12 सदस्यों ने मूलधर्म धर्म अपनाया है। सभी ने हिंदू रीति रिवाज के साथ घर वापसी की है।

बताया जा रहा है कि घर वापसी करने वाले लोगों ने 15 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था, लेकिन अपनी जड़ों और संस्कृति से दूर होने का मलाल उन्हें हमेशा रहा। वापस मूल धर्म अपनाने पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर सदियों से सनातन परंपरा का अनुसरण कर रहा है। धर्मांतरित परिवार के वापस मूल धर्म अपनाने पर खुशी है।

बस्तर में घर वापसी का दौर

बता दें कि बस्तर में इन दिनों घर वापसी का दौर तेजी से चल रहा है, संभाग के कई जिलों में हाल में सैकड़ों लोगों ने घर वापसी की है। बीते कुद दिन पहले बड़ेतेवड़ा के आश्रित ग्राम सोड़ेपारा के 6 परिवार के सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। परिवार के सभी सदस्यों ने ग्राम पटेल के सामने शीतला मंदिर में घर-वापसी की है। ज्ञात हो कि बड़ेतेवड़ा में हुई घटना के बाद इलाके चर्च प्रमुख भी सनतान धर्म में वापसी कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button