उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर धन वसूली की कोशिश, प्रशासन ने किया सतर्क रहने का आग्रह….

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। अज्ञात साइबर अपराधियों और असामाजिक तत्वों द्वारा बनाई गई इस आईडी से आम नागरिकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर और संदेशों के माध्यम से अवैध रूप से धन की मांग की जा रही हैै।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिलाधिकारी के नाम से मिलते जुलते नाम अथवा फोटो का उपयोग करके साइबर अपराधियों द्वारा फेसबुक आईडी से आने वाली किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और यदि उन्हें इस अकाउंट से किसी भी प्रकार के धन की मांग या संदिग्ध संदेश प्राप्त होता है, तो उसे तत्काल नजरअंदाज करें।

जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी स्पष्ट किया गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय या स्वयं जिलाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से कभी किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं किया जाता है ना ही किसी प्रकार के धन की मांग की जाती है। यदि किसी नागरिक को ऐसी कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें, ताकि साइबर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button