छत्तीसगढ़

CG – तिरंगे का अपमान 26 जनवरी को पहाड़पारा आंगनबाड़ी में ध्वजारोहण कर भूले 3 दिन बाद आई याद कार्यकर्ता-सहायिका की बड़ी लापरवाही उजागर पढ़े पूरी ख़बर

0 परियोजना अधिकारी ने कहा- दिन रात फहरा सकते है ध्वजा.

कोरबा//गणतंत्र दिवस के दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां फहराया ध्वजा 3 दिनों से लगातार फहरते नजर आ रहा है। रात दिन ध्वज लहराने के मामले में लापरवाह कार्यकर्ता- सहायिका पर कार्रवाई की मांग हो रही है।

पाली विकासखण्ड के दूरस्थ एवं बीहड़ पहाड़ी वाले ग्राम सपलवा के आश्रित पहाड़पारा आंगनबाड़ी में लगातार तीन दिनों से राष्ट्रीय ध्वज लहराने का मामला सामने आया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता सिंह एवं कार्यकर्ता ममता बाई ने तिरंगे का सम्मान बनाए रखने में बड़ी लापरवाही कर दी, इन्होंने 26 जनवरी के दिन ध्वजारोहण तो कर दिया लेकिन शाम होने पर ध्वज को उतरवाया नही, जो दिन के साथ रात के अंधेरे में भी 3 दिनों से फहरते ग्रामीण देख रहे है। मामले ने गांव में तूल पकड़ लिया है और ग्रामीणों ने इस लापरवाही को लेकर कार्यकर्ता- सहायिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। इस लापरवाही और तिरंगे के अपमान को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों ने वीडियो बनाने के साथ तस्वीर भी खींच ली है और जो पूरे गांव में वायरल हो रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

परियोजना अधिकारी का बेतुका जवाब..

मामले को लेकर जब महिला बाल विकास पाली परियोजना अधिकारी अनवेश दीवान से उनके मोबाइल नंबर क्रमांक- 70007 34203 पर बात की गई तो उन्होंने बेतुका जवाब देते हुए कहा कि 2022 के नए संसोधित नियम के तहत ध्वजा को दिन रात फहराया जा सकता है, इसमें कोई बड़ी बात नही है। अब इनके जवाब पर गौर किया जाए तो कलेक्ट्रेट भवन में प्रतिदिन सुबह ध्वजा फहराया जाता है और शाम 5 बजे उतार लिया जाता है, क्या यह नियम महिला बाल विकास विभाग में लागू नही होता। सभी विभाग प्रमुखों को यह अच्छे से मालूम है कि तिरंगे को कब और कैसे फहराना है और कब सम्मान के साथ उतारकर रखना है। लेकिन राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बरकरार रखने के मामले में महिला बाल विकास पाली परियोजना के अधिकारी- कर्मचारियों ने देश के सम्मानित ध्वज के साथ खिलवाड़ कर दिया, जो भारतीय ध्वज संहिता का उल्लंघन और गंभीर लापरवाही है, साथ ही अवमानना माना जा सकता है।

Related Articles

Back to top button