छत्तीसगढ़
CG ब्रेकिंग : DRG और नक्सलियों के बिच बड़ी मुठभेड़, दो माओवादी ढेर होने की खबर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जिले के दक्षिण क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी (DRG) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे सुकमा-बीजापुर सीमा के गुडराज गुडेम इलाके में डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी शुरू हो गई, जो अब तक जारी है। इस मुठभेड़ में दो नक्सली कैडर के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद होने की भी सूचना मिली है।



