छत्तीसगढ़

CG – ठाकुर महेश सिंह ने नए कलेक्टर को दी बधाई, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा दिव्यांग हितों का ज्ञापन…

ठाकुर महेश सिंह ने नए कलेक्टर को दी बधाई, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा दिव्यांग हितों का ज्ञापन

जगदलपुर। कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ बस्तर के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह ने बस्तर के नवपदस्थ कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए दिव्यांगजनों से जुड़ी महत्वपूर्ण मांगें रखीं।

ज्ञापन में मांग की गई कि प्रदेश के दिव्यांगजनों को प्रति माह ₹5000 पेंशन प्रदान की जाए, शासकीय सेवाओं में दिव्यांगों की सीधी भर्ती सुनिश्चित की जाए तथा दिव्यांगजनों के बच्चों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाए।

ठाकुर महेश सिंह ने कहा कि दिव्यांग समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार को ठोस और संवेदनशील निर्णय लेने होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासन एवं राज्य सरकार दिव्यांग हितों पर गंभीरता से विचार करेगी।

Related Articles

Back to top button