CG- ज्वेलरी शॉप में शातिर महिला ने डाला डाका, गोल्ड चैन लेकर हुई रफूचक्कर, ऐसे किया हाथ साफ……

रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार से चोरी की वारदात सामने आई है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय महिला आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने बेहद शातिराना तरीके से ग्राहक बनकर दुकान में प्रवेश किया और सेल्समेन को बातचीत में उलझाकर सोने की चेन चोरी कर फरार हो गई थी।
यह मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान निशा गुप्ता, निवासी काटाभांजी, जिला बलांगीर (ओडिशा) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
इस चोरी की शिकायत ज्वेलरी शॉप संचालक प्रिंस जैन ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी। प्रिंस जैन ने पुलिस को बताया कि वह सदर बाजार में स्थित भोरावत एंड संस नामक ज्वेलरी दुकान का संचालन करते हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला ग्राहक बनकर उनकी दुकान में आई थी।
महिला ने सोने की चेन देखने के बहाने दुकान में मौजूद सेल्समेन संगीता धाकड़ से बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान उसने चतुराई से सेल्समेन का ध्यान भटकाया और इसी बीच काउंटर से एक सोने की चेन चुरा ली। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला बिना किसी संदेह के दुकान से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद जब स्टॉक का मिलान किया गया, तब चोरी की जानकारी सामने आई। इसके बाद दुकान संचालक ने तुरंत थाना कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में अज्ञात महिला आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/26 के तहत धारा 305(ए) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने ज्वेलरी शॉप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी महिला की पहचान की गई। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ओडिशा रवाना हुई, जहां से आरोपी निशा गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन बरामद कर ली है।



