CG- मां ने डांटा तो छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली, फिर अपने नाना के कमरे में इस हाल में मिली…..

कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां घुड़देवा इलाके में एक 20 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की पहचान आरती टंडन के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा के गुमिया गांव की रहने वाली थी और यहाँ रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी मां की डांट से मानसिक रूप से आहत थी। इसी तनाव के चलते उसने अपने नाना के एसईसीएल आवास में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान आरती टंडन (20 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से ग्राम गुमिया, जिला जांजगीर-चांपा की निवासी थी। आरती कोरबा में रहकर कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता का नाम अजीत टंडन बताया गया है। पारिवारिक जानकारी के अनुसार, आरती बचपन से ही अपने नाना के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी।
आरती के नाना एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद वे अपने पैतृक गांव चले गए थे। इसके बाद उनका एसईसीएल आवास क्रमांक बी-2/77 बंद पड़ा था, जिसकी चाबी आरती के पास रहती थी। इसी आवास में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
स्वजनों ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह किसी बात को लेकर आरती की मां ने उसे समझाइश देते हुए फटकार लगाई थी। इससे आरती काफी परेशान हो गई। मां की डांट के बाद वह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकल गई, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। जब काफी देर हो गई और आरती का कोई पता नहीं चला, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।
इसी दौरान यह बात सामने आई कि घर में रखी नाना के आवास की चाबी गायब है। इस पर स्वजनों को अनहोनी की आशंका हुई और वे घुड़देवा स्थित नाना के एसईसीएल आवास पहुंचे। वहां देखा गया कि मकान अंदर से बंद था। संदेह और गहराने पर आरती का भाई पीछे की ओर से किसी तरह अंदर गया। अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। आरती घर के भीतर फंदे से लटकी हुई मिली।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। बांकीमोंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।



