तेलीनसत्ती माता महोत्सव एवं जिला साहू संघ शपथ ग्रहण समारोह:उपमुख्यमंत्री साव ने समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने पर जोर देते हुए कहा कि साहू समाज को केवल पद और प्रतिष्ठा तक सीमित नहीं रहना चाहिए,बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनानी होगी…

छत्तीसगढ़ धमतरी जिले के अंतर्गत ग्राम तेलिनसत्ती में शुक्रवार को तेलिनसत्ती माता महोत्सव एवं जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा माता एवं तेली सती माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष डॉ. निरेंद्र साहू कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ छत्तीसगढ़ शासन विपिन साहू, धमतरी विधायक ओंकार साहू तथा छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू, कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू सहित साहू समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू एवं बालाराम साहू, जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष बिरेन्द्र साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष गितेश्वरी साहू, नगर पंचायत आमदी की अध्यक्ष ज्योति साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष साहू संघ के अध्यक्षों द्वारा नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिला साहू संघ धमतरी के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेशाराम साहू, उपाध्यक्ष राजेश साहू एवं निर्मला साहू, संगठन सचिव सुभाष साहू एवं दुर्गा साहू सहित जिला एवं विभिन्न परिक्षेत्रों के पदाधिकारियों का गठन कर उन्हें अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में साहू समाज के महिला-पुरुष सामाजिक बंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत साहू समाज की नन्हीं बालिका आराध्या साहू द्वारा प्रस्तुत मनमोहक पंडवानी गीत ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव तेलीनसत्ती माता महोत्सव एवं जिला साहू संघ शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यदि शिक्षा और समृद्धि के दृष्टिकोण से देखा जाए, तो धमतरी जिला प्रदेश का सबसे शिक्षित एवं समृद्ध जिला है। ऐसे में धमतरी जिले के साहू समाज की सामाजिक जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि समाज किस दिशा में आगे बढ़ेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि समाज अपने लोगों को किस प्रकार जोड़ता है और प्रेरणा देता है। धमतरी जिले से पूरे प्रदेश को दिशा देने की आवश्यकता है। यदि यहां से एक सकारात्मक शुरुआत होती है तो उसका प्रभाव पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई देगा।
उपमुख्यमंत्री साव ने समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने पर जोर देते हुए कहा कि साहू समाज को केवल पद और प्रतिष्ठा तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनानी होगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब, असहाय या परेशानी में है, तो समाज को उसके साथ खड़ा होना चाहिए, ताकि उसे आत्मसम्मान, संबल और आगे बढ़ने की शक्ति मिल सके।
उन्होंने कहा कि आज समाज में आर्थिक संपन्नता बढ़ी है, लेकिन इसके साथ ही पारिवारिक संस्कारों को मजबूत करने की भी आवश्यकता है। अच्छे संस्कार ही एक सशक्त परिवार और मजबूत समाज की नींव होते हैं।
श्री साव ने समाज से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक सामाजिक भवन को केवल आयोजन स्थल न बनाकर उसे समाजोपयोगी गतिविधियों का केंद्र बनाया जाना चाहिए। सामाजिक भवनों में कोचिंग सेंटर, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र एवं अन्य कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जाएं, जिससे समाज के युवक-युवतियों को शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
उन्होंने युवाओं के लिए मंदिर एवं सामाजिक परिसरों में नियमित कोचिंग की व्यवस्था करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। अंत में उन्होंने नव नियुक्त जिला साहू संघ के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ निरेंद्र साहू ने कहा कि
जिला साहू संघ धमतरी अब केवल नाम मात्र का संगठन नहीं रहेगा, बल्कि यह एक सशक्त, सक्रिय और समाज से जुड़ा हुआ संगठन बनेगा, जो हर गांव, हर वार्ड और हर घर तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि नवगठित टीम किसी भी प्रकार के दबाव या भेदभाव में कार्य नहीं करेगी और केवल समाजहित को सर्वोपरि रखकर ईमानदारी से कार्य करेगी। संगठन की प्रत्येक गतिविधि समाज के अंतिम व्यक्ति के हित को ध्यान में रखकर संचालित की जाएगी। साहू ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, मातृशक्ति की शक्ति और संगठन की एकजुटता—यदि ये तीनों एक साथ आगे बढ़ें, तो कोई भी ताकत साहू समाज को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी मिलकर साहू समाज को संगठित, शिक्षित, सशक्त और विकसित बनाने का संकल्प लें।
साथ ही वही कार्यक्रम मंची उद्बोधन में विधायक धमतरी ओंकार साहू पूर्व विधायक रंजना साहू पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू पूर्व मंत्री धर्मेंद्र साहू सभी के द्वारा समाज को आगे बढ़ाने की बात कही
साहू समाज सामुदायिक भवन में शेड, ग्रेनाइट एवं टाइल्स निर्माण कार्य का लोकार्पण समारोह किया गया जिसमें लगभग 20.00 लाख रुपये की लागत निर्माण किया गया लोकार्पण मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव किया गया साथ ही अध्यक्ष प्रदेश साहू सघ निरेन्द्र साहू एवं साहू समाज समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे
शपथ ग्रहण समारोह में धमतरी जिले की विभिन्न पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे