छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी के दो डिब्बे पलटे, यातायात प्रभावित, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप…..

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मनेन्द्रगढ़-दर्रीटोला से टाईगर हिल्स की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। यह घटना नागपुर चौकी क्षेत्र में हुई, जिसके कारण रेल मार्ग पर तीनों लाइनें पूरी तरह अवरुद्ध हो गईं। इस हादसे के परिणामस्वरूप रेल यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे ट्रेनों के संचालन में विलंब हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और संबंधित विभाग मौके पर पहुंच गए हैं। तकनीकी टीम द्वारा डिब्बों को हटाने और ट्रैक बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Related Articles

Back to top button