CG – नदी में बहता मिला युवती का कटा हुआ सिर, थैले में मिले लाश के टुकड़े, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के हसदेव नदी में एक थैला में युवती के शव के टुकड़े मिले हैं। हसदेव नदी में मछली पकड़ने के दौरान कुछ बच्चों को एक युवती का कटा हुआ सिर, कलाई और पंजा मिला। बच्चों को एक प्लास्टिक का थैला मिला, उसे जब उन्होंने खोलकर देखा तो उसमें लंबे बालों के साथ सिर, कलाई का एक हिस्सा और एक पंजा था। मामला सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, कुछ बच्चे पुराने फिल्टर हाउस के पास मछली पकड़ने पहुंचे थे और इसी समय उन्हें यह थैला मिला। सिर और हाथ के टुकड़ों को काले और भूरे रंग के कपड़ों से लपेटकर फेंका गया था। इस थैले में उन्हें अंडरगार्मेंट के साथ गुलाबी रंग का टॉप मिला, जो पानी में तैरता हुआ बच्चों तक पहुंचा। पहले बच्चें ने सोचा कि थैले में नारियल या उसके जैसा ही कुछ सामान है।
थैले को खोलकर जब बच्चों ने देखा तो बदबू आने लगी। शव के टुकड़े मिलने से नदी के पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद आशंका जताई कि, यह घटना लगभग डेढ़ से दो महीने पुरानी हो सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके का जायजा लिया।