CG – गांजा की तस्करी ब्रेकिंग : गांजा तस्करी के खिलाफ बस्तर पुलिस का एक्शन, बेहद ही शातिराना तरीके से करते थे गांजा तस्करी, गांजा तस्करी करते 02 युवको को रेलवे स्टेशन से बोधघाट पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा, 20.750 किलोग्राम अवैध गांजा और 2 लाख 7 हजार पांच सौ रुपए जप्त…
दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश प्रदेश के कानपुर जिला के रहने वाले हैं...
गांजा तस्करी करने वाले 02 युवको पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन से पकड़े गए दो आरोपी
दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश प्रदेश के कानपुर जिला के रहने वाले हैं
आरोपी के कब्जे से 20.750 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया
जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 2,07,500/- रूपये
बेहद ही शातिराना तरीके से किया जाता था तस्करी
नाम आरोपी :- 1. नौकीर चिश्ती पिता जिमाल अहमद उम्र 37
वर्ष निवासी अकबरपुर जिला कानपुर (उ. प्र.)
2. मोह. आसिफ पिता सैदुल हसन उम्र 35 वर्ष निवासी पीर बक्स हाता चमरा मंडी कानपुर नगर जिला कानपुर (उ. प्र.)
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति राउलकेला जगदलपुर पेसेंजर नंबर 108414 से उतर कर बैठे है, जिसमें एक व्यक्ति काला रंग का जैकेट व मैटमैला रंग पेंट पहना हैं तथा दूसरा व्यक्ति काला सफ़ेद लाइनदार फुल आस्तीन शर्ट पहना हैं, दोनों अपने संयुक्त कब्जे में दो पिट्टू बैग एवं एक लाइन दार बैग रखे हैं, जिसमें मादक पदार्थ गांजा जैसा गंध आ रहा है, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के दो लडका मिलने पर दोनों लड़का को पकड़कर, पूछताछ करने पर अपना अपना नाम नौकीर चिस्ती पिता जमील अहमद उम्र 37 वर्ष निवासी अकबरपुर थाना कानपुर (उ. प्र.), मोह. आसिफ पिता सैदुल हसन उम्र 35 वर्ष निवासी पीर बक्स हाता चमार मंडी कानपुर नगर जिला कानपुर (उ. प्र.) का होना बताये जिनके कब्जे में रखे दो पिट्टू बैग एवं एक लाइनदार बैग की तलाशी लेने पर 20.750किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया।
गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त दोनों आरोपी को 20(b)(ii)(B) NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ नि – अरुण मरकाम
स उ नि – दिनेश उसेंडी
प्र.आर. – सुनील मनहर, नितेश मेश्राम, प्रकाश मनहर
आरक्षक – प्रकाश नायक, होरी लाल आर्मो, राकेश मंडावी,