CG हत्या ब्रेकिंग : आचार संहिता लगते ही हत्या का मामला सामने आया, आरोपियों द्वारा दरवाजा तोड़ के उनके घर घुसा गया और उसके पिता से की मारपीट, एक ही परिवार के 5 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप , खौफनाक वारदात को दिया इस तरह अंजाम, मचा हड़कंप, CCTV कैमरा में वारदात हुआ कैद, जांच में जुटी पुलिस…
खरसिया में आचार संहिता लगते ही सनसनीखेज हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात…
रायगढ़। खरसिया में आचार संहिता लागू होते ही एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में एक ही परिवार के 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
खरसिया में बीती रात एक युवक की चार से पांच लोगों द्वारा जमकर पिटाई की गई थी जिससे थोड़ी ही देर बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक अनूप अग्रवाल उम्र 48 वर्ष पिता ओम प्रकाश अग्रवाल, निवासी गंज बाजार, के परिजनों ने एक ही परिवार के पांच लोगों अनुराग गर्ग, मनीष गर्ग, पवन गर्ग, उमेश गर्ग, मीना गर्ग पर उसके पिता की हत्या करने का संगीन आरोप लगाया है मृतक के बेटे गगन अग्रवाल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बीते 21 जनवरी की रात लगभग सवा 8 बजे आरोपियों द्वारा दरवाजा तोड़ के उनके घर घुसा गया और उसके पिता से घर मारपीट की गई थी जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।