छत्तीसगढ़

CG – “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” अंतर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम कृषि कॉलेज जगदलपुर में बस्तर पुलिस के द्वारा मनाया गया…

“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025” अंतर्गत यातायात जागरुकता कार्यक्रम कृषि कॉलेज जगदलपुर में बस्तर पुलिस के द्वारा मनाया गया…

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरुकता अभियान कार्यक्रम संपूर्ण बस्तर जिला में चलाया जा रहा है।

इसी के तहत आज शासकीय कृषि कॉलेज जगदलपुर में कॉलेज छात्र छात्राओं, प्रोफेसर व कॉलेज के अन्य स्टाफ संख्या (करीब 200 ) को यातायात से संबंधित नियम , सड़क दुर्घटना के कारण,रोकथाम ,एवं उपाय आदि के संबंध में जानकारी ,,उप पुलिस अधीक्षक यातायात जगदलपुर संतोष जैन तथा ASI यतेंद्र देवांगन यातायात द्वारा दी गई । साथ ही क्षेत्र में पूर्व में घटित सड़क दुर्घटना के वीडियो को दिखा कर घटना के कारणों के बारे में बताया एवं समझाया गया।

छात्र छात्राएं तथा कॉलेज स्टाफ द्वार ध्यान पूर्वक सड़क सुरक्षा एवं यातयात से संबंधी बातें को सुना गया तथा सड़क दुर्घटना के संबंधित पूर्व के वीडियो को दिखा कर, घटना के कारणों बारे में समझाया गया। जिस पर उपस्थित छात्र छात्राएं, एवं प्राध्यापक गण द्वारा भविष्य में ट्रैफिक नियमों के प्रति हमेशा सजग रहने की बात इन सभी के द्वारा कही गई।

उक्त कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र छात्राएं के अलावा प्राध्यापक गण,कालेज स्टाफ तथा यातायात के स्टाफ भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button