बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों का एसडीएम कार्यालय में लिए जायज़ा
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का कलेक्टर ने किया अवलोकन, अधिकारियों को दिए सुचारू व्यवस्था के निर्देश
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज तहसील कार्यालय में चल रही नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बेमेतरा एसडीएम कार्यालय परिसर में जाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा भरे जा रहे नाम निर्देशन पत्रों की जांच की और समस्त चुनावी प्रक्रियाओं की समुचित व्यवस्था का गहन जायजा लिया।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया जाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उम्मीदवारों को नामांकन भरने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। श्री शर्मा ने बताया कि चुनाव के सभी चरणों के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव दोनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों।
इस दौरान एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे जिन्होंने नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया को सही ढंग से संपन्न कराने और किसी भी बाधा से बचने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कि इस अवसर पर एसडीएम दिव्या पोटाई,संयुक्त कलेक्टर दिप्ती वर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |