छत्तीसगढ़
CG – एक हांथी की विधुत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई, वन विभाग में मचा हड़कंप…
आज फिर हांथी की हुई मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
रायगढ़ / धरमजयगढ़। हांथी मानव द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक हांथी की मौत हो गई है धरमजयगढ़ वन मंडल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे क्रोधा बीट में एक हांथी की मौत हो गई है।
जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ वन मण्डल में विगत 1 माह से 12 हांथीयों का गौतमी दल जंगल में विचरण कर रहा है जिसमे कल रात एक हांथी की विधुत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना कल रात में होने की की आशंका जताई जा रही है हांथी की उम्र लगभग 12 से 12 वर्ष बताई जा रही है। हांथी के मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।