लखनपुर मीट मार्केट में चोरी का बकरा बिक्री करने पहुंचे एक युवक को लोगों ने पकड़ा पुलिस को किया सुपुर्द 2 युवक हुए फरार जांच में जुटी पुलिस।
People caught a young man who had come to sell stolen goat in Lakhanpur meat market, handed him over to the police, 2 young men absconded, police engaged in investigation
लखनपुर सितेश सिरदार:-लखनपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बकरा बकरी चोर गैंग सक्रिय हो गया है। इन बदमाशों के द्वारा लगातार लखनपुर सहित आसपास के क्षेत्र में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। लखनपुर के मीट मार्केट में बकरा चोरी कर बिक्री करने पहुंचे एक युवक को पड़कर लोगों ने पुलिस को सुपुर्द किया है। वहीं दो युवक फरार हो गए। 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कटिंदा पंडरीपानी निवासी जगदीश राम तिर्की का एक नग बकरा चोरी का तीन युवक भाग रहे थे जिनका पीछा ग्रामीणों के द्वारा किया गया वहीं बदमाश युवक लखनपुर मीट मार्केट के पास उसे बिक्री करने पहुंचे हुए थे इसी दौरान मीट मार्केट के लोगों ने सुधीर सिंह पिता चंदन सिंह उम्र 23 वर्ष ग्राम बंधा निवासी को चोरी के बकरा के साथ पकड़ लिया और पशुपालक के आने के बाद युवक को लखनपुर थाने ले जाकर सुपुर्द किया गया वही बताया जा रहा है कि सुधीर सिंह के साथ सोनू खान और सोनी खान नामक दो युवक मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया जा रहा है कि इन बदमाशों के द्वारा कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। फिलहाल लखनपुर पुलिस सुधीर सिंह पिता चंदन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । ग्राम कटिंदा पंडरीपानी निवासी कालेश्वरी पण्डो, विजय पण्डो करमटीया ,मनोज राम संहिता ग्राम कठिन्दा से गुरुवार और शुक्रवार को लगभग 1दर्जन बकरा बकरी चोरी किया गया। जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।