छत्तीसगढ़

मस्तूरी स्थित सांदीपनी के प्रशिक्षार्थियों ने जाना पुस्तकालय के प्रकारों का संपूर्ण विवरण ये रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//सांदीपनी एकेडमी पेंड्री मस्तूरी में शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रंथ एवं ग्रंथालय से संबंधित जानकारी देने हेतु एक दिवसीय अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सरिता मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर (लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस डिपार्टमेंट) डॉ सी वी रमन यूनिवर्सिटी करगी रोड कोटा द्वारा “*लाइब्रेरी एंड इट्स मैनेजमेंट* *सर्विसेज एंड रिसोर्सेस*” विषय पर अपना वक्तव्य दिया। वक्ता का स्वागत शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ रीता सिंह, आईक्युएससी समन्यक श्री राम खिलावन साहू एवं सांदीपनी ग्रंथपालक श्रीमती सोनाली दास के द्वारा पौधे देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया। मंच संचालन सोनाली दास द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.दीप्ती सिंह राठौर ने किया। व्याख्याता ने अपने वक्तव्य में लाइब्रेरी कि प्रकारों एवं उसकी विशेषताओं पर सभी प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया अंत में विद्यार्थियों द्वारा प्रश्नों के उत्तर बहुत ही सहजता व सरलता से दिया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन व संरक्षक डायरेक्टर श्री महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चौबे द्वारा किया गया साथ ही विभाग के समस्त् शिक्षक एवं बी.एड. के सभी प्रशिक्षार्थीयों की उपस्थित रही |

Related Articles

Back to top button