छत्तीसगढ़

CG – जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य के प्रत्याशी होंगे मनाराम मधुकर…

क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व में भी रह चुके हैं जनपद सदस्य...

जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र क्रमांक 23 से जनपद सदस्य के प्रत्याशी होंगे मनाराम मधुकर

क्षेत्र क्रमांक 23 से पूर्व में भी रह चुके हैं जनपद सदस्य

सक्ती। जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर क्षेत्र क्रमांक 23 से राजनीति के क्षेत्र में अपने अलग पहचान रखने वाले सरल सहज व्यक्तित्व के धनी मनाराम मधुकर द्वारा जनपद सदस्य हसौद के लिए प्रत्याशी होंगे मनाराम मधुकर पूर्व में भी जनपद सदस्य रह चुके हैं।

उनके कार्यकाल में राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास शौचालय बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा आम जानताओ के लिए संघर्ष करते रहे हैं जिसका फायदा इस बार उन्हें मिलने का असार है मधुकर क्षेत्र में लोकप्रिय छवि और शांत स्वभाव के चलते आम लोगों के बीच काफी मशहूर है इस बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 में इस बार अनुसूचित जाति मुक्त हुआ है जिसे लेकर कई दावेदार अपने किस्मत आजमाने में लगेंगे।

Related Articles

Back to top button