छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग : CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी के साले का सहयोगी रेलवे कर्मी गिरफ्तार, इस मामले में हुई बड़ी कार्रवाई……

रायपुर। राजधानी में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी देवेंद्र जोशी ने पुलिस रिमांड में कई बड़े राज उगले हैं, जिनके अनुसार इस ठगी के गिरोह में रेलवे और पुलिस के कर्मचारियों का भी हाथ था। देवेंद्र जोशी के सहयोगी स्वप्निल दुबे, जो एक रेलकर्मी हैं, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले की गंभीरता तब बढ़ी जब यह जानकारी मिली कि देवेंद्र जोशी छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के रिश्ते में साला है। आरोपी देवेंद्र ने डेढ़ करोड़ रुपए ठगने के लिए कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रसूख का इस्तेमाल किया। देवेंद्र जोशी द्वारा कई पुलिस कर्मचारियों के नाम उगलने के बाद, थाने में दर्ज की गई एफआईआर की जांच में ढील आई है। सिविल लाइन थाना में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button