छत्तीसगढ़

Budget 2025 LIVE : मिडिल क्लास के लिए वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान,12 लाख कमाई तक कोई टैक्स नहीं…

Union Budget 2025: 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया.

Union Budget 2025: 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा ऐलान किया. अब 12 लाख आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. 12 लाख से अधिक आय वाले लोगों के लिए अब नया टैक्स स्लैब लागू होगा.
– 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
– 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
– 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
– 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
– 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
– 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
– 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स

Union Budget 2025: बजट में सीनियर सिटीजन को बड़ी राहत
ITR और टीडीएस की सीमा बढ़ाई गई. टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गई. टैक्स डिडक्शन में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है, चार साल तक रिटर्न भर सकेंगे. सीनियर सिटीजन को टैक्स पर छूट दोगुनी की गई. छूट को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख किया गया.

Union Budget 2025: क्या- क्या सस्ता होगा?
– बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे. चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी 30 से घटाकर 5 प्रतिशत की गई.
– फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 5 की गई.

Union Budget 2025: क्या- क्या सस्ता होगा?
– जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होंगी. कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. LED-LCD टीवी के दाम घटेंगे. इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी घटाई गई. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री सस्ती होगी.

Union Budget 2025: Gig Workers के लिए बड़े ऐलान
– ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए काम कर रहे Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत करके पहचान पत्र दिया जाएगा और पीएम जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ सुविधाएं दी जाएंगी. लगभग 1 करोड़ Gig Workers को इसका लाभ मिलेगा.
– शहरी कामगारों के उत्थान की योजना को शहरी-गरीब और वंचित-समूह की आय में वृद्धि करने, सतत जीविका और बेहतर जीवन यापन के लिए लागू किया जाएगा.
– बैंकों से अधिक ऋण लेने, तीस हजार रुपये की सीमा वाले UPI Linked Credit Card और क्षमता निर्माण में सहायता देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना को बेहतर बनाया जाएगा.

Union Budget 2025: कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी
बीमा क्षेत्र के लिए FDI की सीमा बढ़ाई गई. सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे. पटना IIT के हॉस्टल का विस्तार होगा. जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे. 6 जीवन रक्षक दवाओं में कस्टम ड्यूटी घटाई गई. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई.

Union Budget 2025: यूरिया संकट होगा खत्म
– असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाले संयंत्र की स्थापना की जाएगी.
– पूर्वी क्षेत्र में बंद पड़े तीन यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला गया है, यह यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर कदम है.

Union Budget 2025: लेदर क्षेत्र में 22 लाख लोगों को रोजगार
फुटवियर और लेदर के क्षेत्रों के लिए फोकस प्रोडक्ट स्कीम शुरू की जाएगी. 22 लाख लोगों के लिए रोजगार, 4 लाख करोड़ रुपए का टर्नओवर और 1.1 लाख करोड़ रुपए का निर्यात सृजित होने की संभावना.

Union Budget 2025: सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब
जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.

Union Budget 2025: अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा.

Union Budget 2025: सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे.

Union Budget 2025: बिहार में 3 नए एयरपोर्ट
रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ का ऐलान. बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनेंगे. ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत होगी.

Union Budget 2025: वित्त मंत्री सीतारमण का पर्यटन को लेकर बड़ा ऐलान
लंबे समय से अटके 50 हजार मकान बनाए जाएंगे. 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा. 100 नए शहर उड़ान योजना से जुड़ेंगे. मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. वीजा नियमों में ढील दी जाएगी.

Union Budget 2025: उड़ान स्कीम का ऐलान
120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान. उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य. बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे.

Union Budget 2025: स्टूडेंट्स के लिए बजट पिटारे में क्या-क्या?
निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. 3 AI सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल में 1 साल में 10000 सीटें बढ़ाई जाएंगी. AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट.

Union Budget 2025: जल जीवन मिशन पर बड़ा ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.

Union Budget 2025: गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए. 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा.

Union Budget 2025: बजट में किसानों के लिए बड़े ऐलान
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन, बिहार में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई. धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा. फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी. दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे.

Union Budget 2025: बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान
– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़
– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन
– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा
– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड
– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार
– भारत को खिलौना हब बनाएंगे
– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

Union Budget 2025: सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
– भारत के पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा
– कपास उत्पादन के लिए 5 साल सरकार का फोकस
– पीएम धन्य धान्य योजना लाएंगे. 100 जिलों को मिलेगा फायदा
– कपास के प्रोडक्शन और मार्केटिंग पर फोकस
– किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई.

Union Budget 2025: सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें
– युवाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता
– दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन
– बिहार में मखाना बोर्ड का गठन होगा
– मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी
– टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस
– गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस

Related Articles

Back to top button