छत्तीसगढ़
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विराट दंगल (कुश्ती) का ढेलवाडीह में होगा आयोजन,देखे पूरी जानकारी….
नयाभारत कोरबा जिले के बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम ढेलवाडीह में जागृति क्लब ढेलवाडीह द्वारा विराट दंगल (कुश्ती) का आयोजन किया जा रहा है।
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 03-02-2025 को दोपहर 12 बजे से ढेलवाडीह बाजार के सामने जागृति क्लब ढेलवाडीह द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता कराई जायेगी जिसमें महिला,पुरुष पहलवान पूरे छत्तीसगढ़ से भाग लेने पहुंचेंगे।
आयोजक समिति ने आम जनमानस से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।