जिला समाचार
निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी कंचन निशांत झा का वार्ड क्रमांक 14 कटाईनार में कार्यालय का हुआ उद्धघाटन…..
नयाभारत कोरबा नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा वार्ड क्र. 14 कटाईनार से पार्षद प्रत्याशी कंचन निशांत झा का कार्यालय उद्धघाटन बीती शाम सम्पन्न हुआ।
ज्ञात हो कि कंचन झा का चुनाव चिन्ह स्कूल का बस्ता छाप आबंटित हुआ है,वार्ड में चुनावी रूप रेखा तैयार करने कल कार्यालय उद्धघाटन कार्यक्रम बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्ताओं के उपस्थित में सम्पन्न हुआ।