छत्तीसगढ़जिला समाचारत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खबरबेमेतरा जिला

CG:निर्वाचन ड्यूटी से असमर्थता पर शिक्षक को कारण बताओ सूचना, कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी.. बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा किया गया निरीक्षण

निरीक्षण कलेक्टर द्वारा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत सभी विकासखंड मे मतदान दल का प्रशिक्षण 2 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया जिसका निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निर्वाचन कार्य की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सभी को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण मे शिक्षक एलबी गेंदराम डेहरे ग्राम जोगीपुर एवं चन्द्रिका प्रसाद शिक्षक एलबी ग्राम खैरझिटी द्वारा निर्वाचन ड्यूटी करने में असमर्थता व्यक्त की गई। इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंभीर संज्ञान लेते हुए गेंदराम डेहरे को कारण बताओ सूचना जारी की है। कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लंघन है और इसे अनुशासनहीनता के रूप में देखा जा रहा है। कलेक्टर ने उन्हें निर्देशित किया है कि 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, अनिवार्य सेवानिवृत्ति का प्रस्ताव शासन को भेजने की चेतावनी भी दी गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है और निर्वाचन कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इसके अलावा प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों को कलेक्टर शर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से किया जाना चाहिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों से किसी भी समस्या या चुनौती के समाधान के लिए तत्पर रहने की अपील की, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग, जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर दीप्ती वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button