छत्तीसगढ़

CG – स्कूल जा रही 7 साल की बच्ची को पार्षद की गाड़ी ने रौंदा, मौके पर हो गई मौत, समझौते के लिए पैसे का लालच देने का आरोप…..

सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां स्कूल जा रही 7 साल की बच्ची को पार्षद की गाड़ी ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बिलाईगढ़ में इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 7 वर्षीय प्रगति देवार घर से पैदल स्कूल जा रही थी। इस दौरान मुख्य सड़क पर नगर पंचायत बिलाईगढ़ के निर्दलीय पार्षद धनीराम देवांगन ने तेज रफ्तार चारपहिया वाहन चलाते हुए बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक पार्षद धनीराम देवांगन फरार हो गया है।

बिलाईगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पार्षद की तलाश में जुटी है। वाहन को जब्त कर मृतिका छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पार्षद पर पैसे का लालच देने का आरोप

परिवार का आरोप है कि पार्षद के सहयोगी इलाज के नाम पर बहाने बनाते रहे और मौके की गंभीरता को नजरअंदाज किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्ची की मौत की पुष्टि के बाद पार्षद पक्ष की ओर से समझौते के लिए पैसों का लालच दिया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

घटना में शामिल वाहन को पुलिस थाने लाया गया है। लेकिन अभी तक आरोपी पार्षद की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। परिजनों ने पार्षद पर राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button