CG- ग्रामीणों से भरी गाड़ी पलटी : बस्तर पंडुम में शामिल होने दंतेवाड़ा आ रहे थे ग्रामीणों, 25 घायल, 6 की हालत गंभीर…..

दंतेवाड़ा। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां बस्तर पंडुम में शामिल होने दंतेवाड़ा आ रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 25 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है। घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम का समापन कार्यक्रम है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करने पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के ग्रामीण पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय जा रहे थे।
पिकअप पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 25 सवार घायल हो गए। हादसे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहनों के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।