अन्य ख़बरें
महिला के गले से सोने का मोहर झपट ले गया अज्ञात,चोर मामला दर्ज।
An unknown person snatched the gold ring from the woman's neck, a case against the thief was registered.
लखनपुर सितेश राम सिरदार:-थाना क्षेत्र के ग्राम उमरौली में एक महिला के गले से सोने का मोहर वजन 5 ग्राम किमती 30 हजार कोई अज्ञात चोर झपट कर ले भागा । दरअसल घटना 1 मार्च के शाम 7 बजे की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया शिवकुवेर बरगाह पति बालसाय बरगाह उम्र 70 वर्ष घर में अकेली बिस्तर में लेटी हुई थी थी पति नवनिर्वाचित ग्राम सरपंच के विजय जुलूस में शामिल होने गया हुआ था। इसी दौरान कोई अनजान व्यक्ति घर दरवाजा खोल कर घुसा महिला कुछ समझ पाती या अनजान व्यक्ति को पहचान पाती गले से सोने का मोहर झपट कर ले भागा। महिला ने 3 मार्च को थाना उपस्थित आकर प्राथमिकी दर्ज कराई है पुलिस दफा 331(4) 305 A,BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।