CG – Strong women’s power स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की ओर से टीचर्स डे में एक रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन राजपूताना इन में किया गया…

रायपुर। Strong women’s power स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की ओर से टीचर्स डे में एक रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन राजपूताना इन में किया गया था जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कुछ टीचर उसका सम्मान किया गया जिसमें सृष्टि स्कूल की फाउंडर संगीता का टीचर्स डे के उपलक्ष में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
कुछ न्यू मेंबर्स का वेलकम किया गया था और VLCC , के द्वारा सुंदरता की जानकारी दी गई की और कुछ वाउचर दिए गए FM रेडियो के द्वारा गेम्स खिलाए गए और फॉर्चून रिफाइंड तेल और बेसन से बनी हुई कुछ चीजों को स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के द्वारा लाया गया था और उनके द्वारा ही कुछ प्रश्न पूछे गए और कुछ गेम्स खिलाए गए थे borne mother & child care hospital से डॉक्टर के द्वारा स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब को जानकारी दी गई।
उनके स्वास्थ्य हेल्थ से रिलेटेड वाउचर और फॉर्म दिए गए स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के सभी लोगों ने बड़ी उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया और डांस कैटवॉक का आयोजन किया गया था इसमें स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब की फाउंडर नीता थापा कोसा अध्यक्ष रूबी सिंह मीडिया से तिलका साहू उपाध्यक्ष सविता राय स्मिता सिंह रुचि वर्मा नेहा वर्मा संता वर्मा नीता विश्वकर्मा इस तरीके से स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के बहुत से मेंबर्स इस प्रोग्राम में शामिल लिए इसके साथ ही उनकी हर महीने किटी और बिजनेस मीटिंग्स और न्यू मेंबर्स का स्वागत किया जाता है।