छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का हुआ समन्वय बैठक ; राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सुविधा सुधार को लेकर कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने किया पहल

 

बेमेतरा ; स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा राष्ट्रीय विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर सुदृढ़ीकरण हेतु बेमेतरा जिला में संचालित समस्त कार्यक्रम जिनसे उनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे इस उद्देश्य से जिला कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश एवं सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के मार्गदर्शन पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक बेमेतरा विकासखण्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डसरा में बीएमओ खण्डसरा डॉ शरद कोहाड़े के नेतृत्व में 7 जनवरी को आयोजित किया जिसमें जिले में संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण एवं एन. आर.सी. की उपलब्धि अत्यंत निराशाजनक है। उपरोक्त कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती व शिशुवती महिलाओं एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला/पुरुष), मितानिनों एवं महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाईजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित किया गया,आगामी होने वाले नियमित टीकाकरण सत्र (VHSND Session) पर भी चर्चा हुआ,उपरोक्त कार्यक्रम की शतप्रतिशत उपलब्धि हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन किया जाना है । नियमित टीकाकरण सत्रों (VHSND Session) में गर्भवती व शिशुवती महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए एक दिवस पूर्व ड्यू लिस्ट तैयार कर उक्त हितग्राहियों की कांउसलिंग करके सत्र में उपस्थिति हेतु प्रोत्साहित किया जाना है। वजन त्यौहार एवं VHSND दिवस पर उपस्थित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा MUAC टेप से जांच कर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी रेफरल करने हेतु माताओं व अभिभावकों का कांउसलिंग किया जाना है तथा एनआरसी रेफर करने हेतु वाहन की आवश्यकता होने पर चिरायु वाहनों का उपयोग किया जा सकता है।

इस समीक्षा एवं कार्ययोजना हेतु बैठक में संयुक्त रूप से खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सी.डी.पी.ओ. समस्त सुपरवाईजर स्वास्थ्य विभाग / महिला बाल विकास विभाग, विकासखण्ड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, एस.पी.एस. की उपस्थिति में संयुक्त बैठक रखा गया । मातृत्व स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य, टी.बी. अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सुधार करने हेतु कार्ययोजना बनाते हुए कार्य किया जाना सुनिश्चित कर मासिक प्रगति रिपोर्ट के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करना कहा गया।

इस बैठक का एजेन्डा मुख्य रूप से इस प्रकार रहा ।

1. नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से 05:00 बजे तक किया जाना।

2. प्रथम त्रैमास में ए.एन.सी. पंजीयन सुनिश्चित कराना।

3. द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में शतप्रतिशत पंजीयन सहित ए.एन.सी. जांच कराना।

4. संस्थागत प्रसव एवं पोषण युक्त भोजन लेने हेतु गर्भवती महिलाओं की कांउसलिंग करना।

5. 108 और 102 वाहन की जानकारी देना।

6. नियमित टीकाकरण के आगामी सत्रों के लिए ड्यू लिस्ट तैयार करके आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को साझा किया जाना।

7. नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, सभी बच्चों का वजन लेकर MUAC टेप से जांच कर गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हे एन.आर.सी. रेफरल हेतु कांउसलिंग करना।

8. EDD की गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर आपस में साझा करना।

9. रेडी-टू-ईट के सेवन हेतु गर्भवती व शिशुवती महिलाओं को प्रोत्साहित करना।

Related Articles

Back to top button