तंत्र-मंत्र के नाम पर घिनौना कृत्य: शादीशुदा युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर युवती से किया दुष्कर्म, डेढ़ साल तक करता रहा प्रताड़ित, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा….

दुर्ग। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में तंत्र विद्या के नाम पर युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। कुरूद की रहने वाली युवती के माता-पिता ने जामुल थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। परिजन के मुताबिक, रायपुर के रहने वाले पहले से शादीशुदा 40 वर्षीय हेमंत अग्रवाल और उसकी मां लीला अग्रवाल ने युवती को प्रताड़ित किया है। पहले तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद युवती को पढ़ाने के नाम पर रायपुर ले गए और आर्य समाज में शादी कर डेढ़ साल तक प्रताड़ित करते रहे। युवती को घर से घसीटते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बिठाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी हेमंत अग्रवाल के खिलाफ मारपीट और शारीरिक प्रताड़ना के तहत अपराध दर्ज किया है।
युवती ने भी मामले की शिकायत 11 अक्टूबर को एसपी दुर्ग से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, साल 2023 में स्कूली शिक्षा के दौरान युवती मानसिक रोग से गुजर रही थी। तभी भिलाई के सेक्टर 6 स्थित उसके माता की चाय नाश्ते की दुकान में रायपुर निवासी महिला लीला अग्रवाल ने बताया कि उसका बेटा तंत्र विद्या से यह रोग ठीक कर सकता है। इस बात पर हेमंत देवांगन और लीला देवांगन का युवती के घर आना-जाना शुरू हो गया। इस दौरान युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर अक्टूबर 2023 से शारीरिक संबंध बनाने लगा। वहीं कुछ महीने बाद आरोपी हेमंत अग्रवाल की माता लीला अग्रवाल युवती को रायपुर यह बोलकर ले गए कि वे अब उसे पढ़ाएंगे और उसका इलाज कराएंगे, लेकिन वहां आर्य समाज में शादी करा दी।
2 से 3 बार गर्भपात कराने का आरोप
युवती की शिकायत के अनुसार रायपुर में उसे कमरे में बंद कर लगातार प्रताड़ित किया गया। युवती ने शिकायत में बताया है कि तंत्र विद्या से लगातार डरा धमकाकर 2 से 3 बार उसका गर्भपात कराया गया। आरोपी पर रायपुर के अन्य थानो में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी हेमंत अग्रवाल की एक और पत्नी रागनी अग्रवाल है और उसकी बेटी भी है। रागनी ने ही उनकी बेटी को वहां से भागने में और पुलिस तक शिकायत पहुंचाने में मदद की है।

सखी सेंटर वालों से भी युवक ने किया गाली गलौच
इस मामले में 3 दिन तक सखी सेंटर में तीन दिन तक रहने के बाद पीड़िता की शिकायत पर हेमंत अग्रवाल को बुलाया गया था, जहां पर उसने सखी सेंटर वालों से भी गाली गलौच किया। 15 अक्टूबर 2025 को पीड़िता के पिता उसे अपने साथ घर ले गए। वहीं आज आरोपी अपने तीन साथियों के साथ कार से आकर युवती को जबदस्ती घसीटते हुए कार में बैठाकर रायपुर ले गया। इस बीच पीड़ित युवती चीखती रही। वहीं आरोपी ने जामुल थाने में बकायदा इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


