छत्तीसगढ़

CG – मैनपाट के टाइगर पाइंट में लगी भीषण आग, एक दर्जन दुकानें जलकर खाक, जताई जा रही ये आशंका…..

सरगुजा। मैनपाट के टाइगर पाइंट में आगजनी की घटना सामने आई है। जहां एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई है। आशंका है कि असामाजिक तत्वों की करतूत होगी। आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। दुकानों से कुछ कदमों की दूरी से मैनपाट का घना जंगल प्रारंभ हो जाता है। आग अगर जंगल में लगती तो बड़ाी हिस्सा चपेट में आ जाता।

मैनपाट में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों से पर्यटकों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। पर्यटकों की सुविधा के साथ ही खुद के रोजगार को देखते हुए ग्रामीणों ने टाइगर पाइंट के पास पर्यटकों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए दुकानें खोल ली है। एक दर्जन के करीब दुकानें हैं जहां घुमने आने वाले लोगों की जरुरतों के अनुसार दुकानदारों ने सामान रख लिया है। दुकान के अलावा होटल भी यहां लोग चला रहे हैं। जहां दुकानों में आग लग गई। झोपड़ीनुमा एक दुकान से आग की लपटें फैली और देखते ही देखते सभी एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। जब तक इसकी जानकारी मिलती और आग पर काबू पाते सभी दुकानें ओर दुकान के भीतर रखे सामान जलकर खाक हो गया था। वन विभाग व ग्रामीणों के लिए राहत की बात ये कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और जंगल में आग लगने से बचा लिया। जंगल में आग लगती तो घने जंगल होने के अलावा गर्मी के चलते यह भयावह हो जाता।

Related Articles

Back to top button