छत्तीसगढ़

CG – स्कूली छात्रों के बीच गैंगवार : छात्र ने दूसरे छात्र को मारा कटर, स्कूल में मची अफरा-तफरी, घायल छात्र को अस्पताल में कराया गया अस्पताल में भर्ती….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच खूनीसंघर्ष का मामला सामने आया है। जहां नाबालिग छात्र ने दूसरे नाबालिग छात्र पर कटर से हमला कर दिया। इस घटना में स्कूली छात्र के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना भिलाई क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है।

ये है पूरा मामला

घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर सरकारी स्कूल की है। जहां स्कूल में छात्र पढ़ाई करने पहुंचे हुये थे। इसी दौरान दो छात्रों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर कटर से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया।

छात्र को कटर लगते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। बच्चे इधर से उधर भागने लगे। घायल छात्र को स्कूल के शिक्षकों ने गंभीर अवस्था में सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही कटरबाजी की शिकायत पुलिस से की। घायल और आरोपी छात्र दोनों ही सातवीं और आठवीं कक्षा के हैं।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सातवीं में पढ़ने वाले बच्चे का आठवीं कक्षा के छात्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मौके पर विवाद शांत करवा लिया गया था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद सातवीं के छात्र ने बाहर से अपने दास्तों को बुला लिया और स्कूल के अंदर फिर से झगड़ा करने लगा। दो छात्रों के बीच हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। इसी बीच सातवीं कक्षा के छात्र ने आठवीं कक्षा के छात्र को कटर मार दिया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और पीड़ित छात्र से बयान लेकर मामले में जाँच कर रही है। फिलहाल, घटना के बाद से आरोपी छात्र फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button