छत्तीसगढ़

प्रकास इंडस्ट्रीज के आवासीय परिसर में छठ पर्व का हुआ भव्य आयोजन…शामिल हुए कम्पनी के निर्देशक ए. के. चतुर्वेदी…

संदीप दुबे✍️✍️✍️

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान – सुरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत संचालित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक ए. के. चतुर्वेदी ने छठ महापर्व के पावन अवसर पर माइंस के आवासीय परिसर में स्थित राम मंदिर के पास बने छठ घाट पर छठ व्रतियों के साथ उगते सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।

श्रद्धा और भक्ति के साथ पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने लोगों के सुख, शांति और समृद्धि की छठ माँ से कामना की और श्री और व्रतियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी ।

आपको बता दें कि प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निर्देशक ए.के चतुर्वेदी अपनी सादगी और जनसंपर्क की अनूठी शैली के लिए जाने जाते हैं ।
छठ पर्व भारतीय संस्कृति का गौरवशाली पर्व आस्था, पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक एकता का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर में छठ पूजा नारी शक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश देती है, छत्तीसगढ़ की धरती पर हर पर्व सामाजिक एकता और महिला शक्ति का उत्सव है। “छठ पूजा में व्रतियों की तपस्या और निष्ठा समाज को अनुशासन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देती है।

कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक ने की थी पहल :-
बताया जाता है कि छठ महापर्व को केवरा स्थित आवासीय परिसर मे मनाने के लिऐ प्रकाश इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ महाप्रबंधक राम जयपाल सिंह ने इसकी शुरुआती पहल की थी इसके बाद इस धार्मिक आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिऐ कंपनी के सभी अधिकारी – कर्मचारियों ने अपना पुर्णतः सहयोग प्रदान किया ।
इसी तरह आवासीय परिसर केवरा मे पहले गणेशोत्सव , फिर छठ महापर्व और आने वाले सभी धार्मिक आयोजन संपन्न कराने की आगामी योजना है ।

छठी मईया के जयकारे से गुंजा परिसर :-
छठी मईया के जयकारे भरा वातावरण भक्तिमय सादगी और भक्तिभाव ने सभी का मन मोह लिया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया। इसी बीच पुरा आवासीय परिसर छठी मईया के जयकारों से गुंज उठा ।

इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी – कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button