छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:साजा मुख्यालय में सखी सहेली महिला संगठन द्वारा हरेली तिहार का भव्य आयोजन… इस अवसर पर नगर पंचायत साजा उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह रही उपस्थित

साजा नगर पंचायत

संजू जैन:7000885784
साजा नगर पंचायत के अंबेडकर भवन में”सखी सहेली” स्तरीय महिला संगठन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को संजोये करते हुए हरेली तिहार का भव्य आयोजन किया गया यह कार्यक्रम नारी शक्ति, परंपरा एवं लोकसंस्कृति के अद्भुत संगम का प्रतीक बना इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही उन्होंने अपने संबोधन में हरेली पर्व की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं की भूमिका को सराहा और सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम में पार्षद कमल राजपूत, श्रीमती पार्वती वर्मा, गौकरण साहू एवं श्रीमती जमुना जायसवाल भी उपस्थित रहे सभी जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की सराहना की और महिला संगठन के इस प्रयास की प्रशंसा की छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे, जिनमें ठेठ देसी स्वाद और स्थानीयता की झलक देखने को मिली आयोजन में महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिससे माहौल हर्षोल्लासपूर्ण बना रहा इस आयोजन ने नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक सहभागिता का सशक्त संदेश दिया।

*खेल कुद का आयोजन*

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का भी खो खो कबड्डीआयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लेकर त्यौहार का आनंद दिया कार्यक्रम को देखने भारी संख्या में शहर वासी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button