छत्तीसगढ़

CG – गेवरा में संकुल स्तरीय”अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन पढ़े पूरी ख़बर

कोरबा//गेवरा शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला गेवरा में संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत माता उन्मुखीकरण के साथ ही साथ सावन उत्सव का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के सीखने का स्तर एवं शिक्षा गुणवत्ता को शाला प्रवेश से पूर्व ही किस प्रकार घर पर ही विकसित किया जा सके, इस पर माताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए उपस्थित माताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न रोचक खेल प्रतियोगिता भी रखी गई थी।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के शैलचित्र पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात उपस्थित सभी माताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, साथ ही सभी ने अपना परिचय भी दिया। नवचरात्मक गतिविधि के रूप में माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल, अंगना म शिक्षा काउंटर,कुर्सी दौड़,सामूहिक नृत्य एवं माताओं का रैंप वॉक जैसी रोचक गतिविधियां कराई गई जिसमें सभी माताओं ने हरी साड़ी पहनकर अपनी उपस्थिति दी। इससे कार्यक्रम की रौनकता में चार चांद लग गए। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती लक्ष्मी नामदेव एवं द्वितीय स्थान श्रीमती दुर्गेश्वरी कश्यप ने प्राप्त किया तथा उपस्थित सभी माताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी नामदेव को “स्मार्ट माता” एवं मंजू कुजूर को “सावन क्वीन” की उपाधि से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मंजू कुजूर के द्वारा उपस्थित सभी माताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में संकुल की सैकड़ो महिलाओं ने अपनी उपस्थिति एवं सहभागिता प्रदान की और उपस्थित सभी जनों ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की भूरि- भूरि प्रशंसा की। वहीं संकुल की शिक्षिकाओं के इस अनोखे प्रयास की भी सराहना की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल नोडल प्राचार्य गोपाल सिंह कंवर,संकुल समन्वयक विजय कुर्रे,राजेश्वरी पांडेय,स्वाति मिश्रा,इंद्राणी पांडे,ईश्वरी तिवारी,अनीता रात्रे,सरिता आदिले,सुषमा कश्यप,जया वैष्णव,प्रेमलता दिव्य,सीमा चंद्रा,कमला सारथी,सानिया कुर्रे एवं अभय यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button