CG – फैक्ट्री में लगी भीषण आग : एक मजदूर झुलसा, दूसरा अंदर फंसा, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार, मची अफरातफरी…..

बिलासपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मित्तल फर्नीचर फैकटरी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब फैकटरी परिसर में रखे तारपीन तेल के टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा परिसर धुएं और लपटों से घिर गया। आग में एक मजदूर झुलस गया वहीं दूसरा मजदूर अभी भी आग में फंसा हुआ है। आग इतनी भयावाह है कि चारों तरफ काले धुंए का गुबार फैल गया है और लपटें दूर से ही दिखाई दे रहीं हैं। फायर ब्रिगेड की टीम पानी आंख पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
इंडस्ट्रियल एरिया सिरगिट्टी के सेक्टर–डी में मित्तल फर्नीचर है। यहां आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री के गोदाम में रखा फर्नीचर, लकड़ी, प्लाई, मशीनें जलकर पूरी तरह राख हो बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई। आग में एक मजदूर झुलस गया वहीं दूसरा मजदूर अभी भी आग में फंसा हुआ है। आग इतनी भयावाह है कि चारों तरफ काले धुंए का गुबार फैल गया है और लपटें दूर से ही दिखाई दे रहीं हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
आग लगने से रितेश नाम का मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है जिसे इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस बुला सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न केयर यूनिट में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार झुलसे मरीज की स्थिति गंभीर हैं। वही अभिजीत सूर्यवंशी नामक फैक्ट्री कर्मचारी आग की लपटों के बीच लापता हो गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम एसडीआरएफ की मदद से लापता अभिजीत की तलाश में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से पहले धुंआ उठता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद तारपीन टैंक क्षेत्र में आग भड़क उठी और थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। फेक्ट्री के जलने के दौरान कई बार तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिससे दूर तक का इलाका गूंज उठा।
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में लकड़ी पॉलिश और अन्य कार्यों में उपयोग के लिए तारपीन तेल का उपयोग होता है। यह तेल ज्वलनशील होता है। इसे संग्रहित रखने के लिए फैक्ट्री में एक बाद टैंकर बनाया गया था। सबसे पहले इसी टैंकर से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया और उसके बाद यहां लगे आग ने पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि कोई ज्वलनशील पदार्थ या शॉर्ट सर्किट की चिंगारी टैंकर तक पहुंच गई होगी,जिसके चलते आग लगी।



