छत्तीसगढ़

CG – रामनवमी रेली के मद्देनजर बस्तर पुलिस द्वारा ली गई बैठक, जिसमें शामिल हुए बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, सक्षम एवं अन्य समाज के अन्य प्रतिनिधि…

दिनांक 06.04.25 को होने वाली रामनवमी रेली के मद्देनजर बस्तर पुलिस द्वारा ली गई बैठक

जिसमें शामिल हुए बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, सक्षम एवं अन्य समाज के अन्य प्रतिनिधि

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आगामी रामनवमी के मद्देनजर होने वाले रेली ,शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण मनाए जाने के उद्देश्य से जगदलपुर शहर के ,बजरंग दल,हिन्दु संघठन ,को समझाईष दिया जा रहा है।

इस उद्देष्य से अति0 पुलिस अधीक्षक माहेष्वर नाग, के पर्यवेक्षण में आज जगदलपुर शहर के ,बजरंग दल,हिन्दु संघठन , अन्य संघठनो को तलब कर, त्रिवेणी परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह की उपस्थिति में शाति समिति की बैठक कि गई, जिसमे जगदलपुर शहर के बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, सक्षम एवं अन्य संघठन के 20 से 30 सदस्य उपस्थित रहे।

उक्त मिटिंग मे रेली के दौरान डीजे में ध्वनि सीमा ,तलवार रखने के संबंध में,महिला सुरक्षा के संबंध में,यतायात के संबंध में,रोड व्यवस्था के संबंध में,डीजे में फूहड़ गाने का उपयोग नहीं करने के संबंध में,असमाजिक तत्व के संबंध में, हिदायत दिया गया।

Related Articles

Back to top button