CG – हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया…
हायर सेकंडरी स्कूल हरवेल में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
हरवेल / विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में शनिवार 18 जनवरी को आगामी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने और आवश्यक दिशा निर्देश के लिए बैठक रखी गई थी जिसमें हॉयर सेकेंड्री, माध्यमिक और प्राथमिक शाला के शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष क्रमशः महेश नेताम, विजय पाण्डे, सुकमन पटेल, संकुल प्राचार्य जयराम मरकाम, शिक्षकों में धर्मराज नागवंशी, सुकदेव नेताम, गजेंद्र कुमार गंगबेर, छात्र संघ से अमीषा मरकाम,अभिषेक नेताम,पुनिमा, सुष्मिता बोध, निधि, इंजन, त्रागेंद्र, अंकिता,केशनाथ,नरेंद्र, अनित, ममता,अजय,लच्छिन,शाहबती,सृष्टि, सजिना एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
बैठक में प्रभात फेरी, आदर्श आचार संहिता लागू होने पर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने,अतिथियों के स्वागत,ध्वज फहराने और गणतंत्र दिवस के महत्व को सम्मान देते हुए कार्यक्रम चयन और संचालन व 20 जनवरी से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं को समय प्रबंधन संबंधी चर्चा किया गया।